किसानों को न हो किसी प्रकार की असुविधा, इसका रखें ध्यान : सौरभ बाबू
मीरजापुर, 14 मई (हि.स.)। खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू ने मीरजापुर के क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद का मंगलवार को निरीक्षण किया। अष्टभुजा डाक बंगले पर बैठक कर गेंहू खरीद की समीक्षा की।
आयुक्त ने विधानसभा छानबे के ग्रामसभा बबुरा में खाद्य विभाग गैपुरा केंद्र की ओर से संचालित गेहूं की मोबाइल के माध्यम से निरीक्षण किया। साथ ही छानबे विकास खंड के भटेवरा स्थित गेहूं क्रय केंद्र और बबुरा में गेहू खरीद की जांच की। पहले गेहूं क्रय केंद्र गैपुरा व भटेवरा में केंद्र प्रभारी शालिनी शर्मा से खरीद की जानकारी ली। बताया गया कि 67 किसानों से तीन हजार 64 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। केंद्र पर किसानों को सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखें। बबुरा गांव में किसानों से बातचीत कर खरीद के बारे में जानकारी ली। इस दौरान संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रभाकांत द्विवेदी, डिप्टी आरएमओ धनंजय सिंह, डीएसओ संजय प्रसाद बरनवाल आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।