कार्यवाही ऐसी करें कि कानून का इकबाल बुलंद हो : डीएम

कार्यवाही ऐसी करें कि कानून का इकबाल बुलंद हो : डीएम
WhatsApp Channel Join Now
कार्यवाही ऐसी करें कि कानून का इकबाल बुलंद हो : डीएम




- खेत खाली है, भूमि संबंधित विवादों का क्लस्टर बनाकर लेखपाल व बीट सिपाही मौके पर जाकर निस्तारण करें

झांसी,15 जून (हि.स.)। तहसील टहरौली के सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयसीमा में और गुणवत्ता परक किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यवाही ऐसी हो कि कानून का इकबाल बुलंद हो और शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट हो।

जिलाधिकारी ने तहसील टहरौली में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भूमि सम्बन्धित अवैध कब्जों एवं चक रोड पर कब्जा की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि अभी सभी खेत खाली हैं लेखपाल और बीट सिपाही व एसएचओ अवैध कब्जा की शिकायतों पर क्लस्टर बनाकर मौके पर निष्पक्ष विवेचना करते हुए कार्यवाही करें ताकि भविष्य में कोई भी कब्जा नहीं कर सके।

उन्होंने कहा कि मूल कार्यो में रुचि लें और अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही न हो। उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कहा कि भूमि विवाद न निपटने की स्थिति में 107/16 की कार्यवाही करें या धारा 145 पर भी कार्यवाही कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों से कहा कि अन्नदाताओं की समस्याओं को अधिकारी क्षेत्र में व्यक्तिगत प्रयासों के माध्यम से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। पर्याप्त बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि ट्यूबवेल के लिए यदि सेपरेट लाइन दी गई है तो विद्युत आपूर्ति बाधित क्यों है। उन्होंने मौके पर जा कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा सके।

जिलाधिकारी ने तहसील टहरौली सभागार में उपस्थित समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी आने वाले त्यौहार के दृष्टिगत एक्शन मोड पर रहें और लगातार फूट पेट्रोलिंग के माध्यम से क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखे। उन्होंने कहा की त्योहारों को दूषित करने वाले व्यक्तियों को अभी से चिन्हित कर लें ताकि समय रहते उन पर कार्यवाही की जा सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध और शिकायतों को संवेदनशील होकर मौके पर ही निस्तारित किया जाना सुनिश्चित किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में रमेश चन्द्र पुत्र नाथू राम निवासी खीरिया थाना टहरौली ने पत्र देते हुए कहा कि सेक्टर मार्ग नंबर 111,127 225,247 पर अन्य काश्तकारों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर खेती में मिला लिया गया है। जिससे काश्तकारों को अपने खेतों पर कृषि कार्य हेतु आने-जाने व कृषि वाहन ले जाने में परेशानी हो रही है।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सेक्टर मार्ग की निशानदेही करते हुए रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की कार्रवाही करें। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सुधाकर पांडेय, एसडीएम अब्दुल कलाम, डीपीआरओ जे आर गौतम, तहसीलदार सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story