मुरादाबाद: ताबड़तोड़ बारिश में 800 करोड़ से अधिक से बन रही स्मार्ट सिटी पानी से लबालब

मुरादाबाद: ताबड़तोड़ बारिश में 800 करोड़ से अधिक से बन रही स्मार्ट सिटी पानी से लबालब
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद: ताबड़तोड़ बारिश में 800 करोड़ से अधिक से बन रही स्मार्ट सिटी पानी से लबालब


मुरादाबाद: ताबड़तोड़ बारिश में 800 करोड़ से अधिक से बन रही स्मार्ट सिटी पानी से लबालब


मुरादाबाद: ताबड़तोड़ बारिश में 800 करोड़ से अधिक से बन रही स्मार्ट सिटी पानी से लबालब
































- एमडीए व आवास विकास की कालोनियां में भर गया पानी, नाले-नाली चोक होने से गली-मोहल्ले भी हो गए जलमग्न

मुरादाबाद, 02 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद में मंगलवार सुबह से पड़ी रही ताबड़तोड बारिश ने मुरादाबाद महानगर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की पोल खोल दी। आज हुई तीन से चार घंटे की बारिश ने 800 करोड़ से अधिक से बन रही स्मार्ट सिटी पानी से लबालब हो गई। एमडीए की कालोनियां हो या फिर आवास विकास की सभी में पानी भरा हुआ हैं। नाले-नाली चोक होने से गली-मोहल्ले भी जलमग्न हो गए। घरों में से बारिश का पानी निकालने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

मंगलवार सुबह 8 बजे के लगभग तेज बारिश शुरू हो गई जो दोपहर 12 बजे तक रही फिर एक घंटा बाद पुनः बारिश शुरू हो गई। चार घंटे की बारिश ने नगर निगम के नाला सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल केे निर्देश पर महानगर में दो दिन पहले से ही 72 घंटे का विशेष नाला सफाई अभियान शुरू हुआ हैं। जिसमें लगभग 90 फीसदी नालों की सफाई की बात को आज सुबह की बारिश ने सिरे से नकार दिया। महानगर की पॉश कॉलोनियों में शामिल रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, नवीन नगर, अवंतिका, आशियाना, देव विहार, जिगर कॉलोनी, बुद्धि विहार समेत कई कॉलोनियों की सड़कों पर पानी भरा रहा। वहीं शहर के निचले स्थानों पर बसी कॉलोनी रामतलैया, ढक्का, जयंतीपुर, भोलानाथ, महाशिव कॉलोनी, लाइनपार, पैपटपुरा, विकास नगर लाइनपार, कुंदनपुर, करूला आदि का हाल और भी बुरा रहा। इन कॉलोनियों की सड़कों पर बारिश बंद होने के कई घंटे बाद तक भी पानी सड़क से नहीं उतर सका। मुख्य मार्गों में दिल्ली रोड पर फव्वारा चौक, स्टेशन रोड, ढक्का की पुलिया, बुद्धि विहार सेंट मीरा स्कूल मार्ग आदि पर निकास अभाव में बारिश का पानी सड़कों पर आ गया।

कई कालोनियों और मोहल्लों में जगह-जगह धंस गई सड़क

महानगर में हर वर्ष बारिश के मौसम में सड़के धंस जाती हैं। जहां बीते दिनों बारिश में सड़के धंसी थी वहीं आज भी सीवर लाइन के काम के लिए खोदाई के बाद बराबर कर छोड़ी गई सड़क भी बारिश के कारण कई स्थानों पर धंस गई। आशियाना कालोनी दीनदयाल नगर प्रथम में गोपाल चाट वाले के पीछे दो स्थानों पर सड़क धंस गई। इसके अलावा जैन मंदिर के पास, कांठ रोड पर किला, हरथला और राजकीय पॉलिटेक्निक के पास सड़क धंस जाने से गड्ढे हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story