फायर सेफ्टी फैक्टरी में सिलेंडर फटने से दो मजदूरों की मौत

फायर सेफ्टी फैक्टरी में सिलेंडर फटने से दो मजदूरों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
फायर सेफ्टी फैक्टरी में सिलेंडर फटने से दो मजदूरों की मौत


फायर सेफ्टी फैक्टरी में सिलेंडर फटने से दो मजदूरों की मौत


















गाजियाबाद,16 जनवरी(हि.स.)। ट्रॉनिका सिटी सेक्टर ए स्थित फायर सेफ्टी सिलिंडर बनाने की फैक्टरी में सिलेंडर फटने से मंगलवार को दो मजदूरों की मौत हो गयी है। घटना के दौरान जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद पूरा इलाका दहल गया।

एसीपी ट्रॉनिका सिटी रितेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि सेक्टर ए स्थित फायर सेफ्टी सिलिंडर बनाने वाली फैक्टरी में धमाके के साथ कई सिलेंडर फट गए। जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई है। मौके पर दमकल विभाग की टीम मौजूद है और राहत कार्य में जुट गई है।

पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। मरने वाले मजदूरों की पहचान अमजद व रहमान के रूप में हुई है। दुर्घटना के समय दोनों काम कर रहे थे। धमाके के कारणों की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story