तरणताल का पंजीकरण खेल विभाग से कराना होगा अनिवार्य : क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी

तरणताल का पंजीकरण खेल विभाग से कराना होगा अनिवार्य : क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
तरणताल का पंजीकरण खेल विभाग से कराना होगा अनिवार्य : क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी










मुरादाबाद, 24 मार्च (हि.स.)। मुरादाबाद मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि शासनादेश अनुसार जनपद मुरादाबाद में संचालित होने वाले तरणताल का पंजीकरण/स्वीकृति क्षेत्रीय खेल कार्यालय सोनकपुर स्पोर्टस स्टेडियम मुरादाबाद द्वारा प्रदान की जाएगी। तरणताल के सचांलन हेतु दिशा निर्देश एवं सुझावों का पालन करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण कराने हेतु वार्षिक शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने आगे बताया कि यदि निरीक्षण के दौरान बिना पंजीकरण/स्वीकृति के स्वीमिंग पूल का संचालन करते पाये जाते हैं तो शासन के नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जिसका उत्तरदायी स्वयं तरणताल / स्वीमिंग पूल संचालक होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story