स्वयंसेवकों ने 51 सौ दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया दीपोत्सव

स्वयंसेवकों ने 51 सौ दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया दीपोत्सव
WhatsApp Channel Join Now
स्वयंसेवकों ने 51 सौ दीप प्रज्ज्वलित कर मनाया दीपोत्सव


सिद्धार्थनगर, 12 नवम्बर(हि.स.)। जनपद के आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने धूमधाम से दीपोत्सव पर्व मनाया। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने अखंड भारत का नक्शा एवं श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की आकृति पर 51 सौ दीप प्रज्जवलित कर अपने संकल्पों को दोहराया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग प्रचारक दीनानाथ,जिला प्रचारक वीरेंद्र ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अभाविप के पूर्व प्रदेश सहमंत्री शिवशक्ति शर्मा, नगर प्रचारक विजय ओम, नितिश कुमार गुप्ता, आकाश कनौजिया, स्वरूप कश्यप,आकाश अग्रहरी, राजन कसौधन, विकास कांदू, सिद्धार्थ वर्मा, तेजस श्रीवास्तव, पप्पू चौधरी (लक्खा) ने भी अपने टीम के साथ अखंड भारत एवं श्रीराम जन्मभूमि के आकृति को बड़े अच्छे ढंग से बनाया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story