ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर श्रद्धांजलि देता हूं : जसवंत सिंह सैनी
मुरादाबाद, 15 अगस्त (हि.स.)। राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने गुरुवार को पंचायत सभागार में 78 वें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर उन सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर श्रद्धांजलि देता हूं, जिनके निरंतर संघर्षो से हमें आजादी प्राप्त हुईं। जिसके कारण आज हम 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।
इस दौरान एमएलसी गोपाल अंजान, महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शैफाली सिंह, जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह, नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांशु पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव , भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल व महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।