मां चन्द्रिका देवी मंदिर में जलशक्ति मंत्री ने परिवार संग किया पूजन

मां चन्द्रिका देवी मंदिर में जलशक्ति मंत्री ने परिवार संग किया पूजन
WhatsApp Channel Join Now
मां चन्द्रिका देवी मंदिर में जलशक्ति मंत्री ने परिवार संग किया पूजन


लखनऊ, 16 अप्रैल (हि.स.)। लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र में प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल मां चन्द्रिका देवी मंदिर में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने परिवार संग दर्शन पूजन किया। नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर देवी मंदिर में स्वतंत्रदेव सिंह ने सुख समृद्धि, पारिवारिक जन एवं देश प्रदेश के विकास के लिए प्रार्थना की।

मां चन्द्रिका देवी मंदिर में स्वतंत्रदेव सिंह ने मूर्ति के सामने बैठ गये और हाथ जोड़कर प्रार्थना करने लगे। कुछ मिनटों के बाद स्वतंत्रदेव सिंह ने आंखें खोली और पूजन विधि से पुष्प, फल अर्पित कर पूजा की। स्वतंत्रदेव सिंह के बगल में उनकी बेटी भी बैठ गयी और उन्होंने भी साथ में पूजन किया।

मंदिर परिसर में हवन कुंड पर स्वतंत्रदेव सिंह और उनकी पत्नी व बेटी ने आहुतियां की। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा कर आखिर में देवी मां का प्रसाद ग्रहण किया। जलशक्ति मंत्री के मंदिर पहुंचने की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना बीकेटी के पुलिसकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा घेरे में ले लिया। मंदिर में भीड़ होने की वजह से पहले से भी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story