भगवान बुद्ध की पावन भूमि पर स्वतंत्रदेव सिंह ने लगाया ध्यान
लखनऊ, 22 मई(हि.स.)। श्रावस्ती जनपद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने भगवान बुद्ध की पावन भूमि पर ध्यान लगाया।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव ने ध्यान लगाते हुए अपना वीडियो शेयर किया। उन्होंने वीडियो के साथ अपनी बातों में कहा कि श्रावस्ती की यह वही पावन भूमि है, जहाँ भगवान बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे। प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए भाजपा की ओर से लगाये गये प्रवास के दौरान बोधि वृक्ष देखने पहुंचा। वहां कुछ क्षण बोधि वृक्ष के नीचे बैठकर ध्यान लगाया और एक अद्भुत शांति को आत्मसात किया।
बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाने के बाद स्वतंत्रदेव सिंह जनसभा में पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मंच से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के सामने चार सौ पार के संकल्प को जलशक्ति मंत्री ने दोहराया। भगवान बुद्ध को मंच से बार बार नमन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।