शिविर में 128 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण
हरदोई, 27 सितंबर (हि.स.)। दाे अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर पालिका परिषद सभागार में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 128 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का शुभारंभ नगर पालिका परिषद हरदोई के अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने किया। इस शिविर में नगर पालिका परिषद हरदोई के कर्मियाें का परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार निशुल्क दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर सुखसागर ने कहा कि स्वास्थ्य परीक्षण कराए जाने से सफाई मित्रों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलेगी। तभी उनके स्वास्थ्य के लिए आवश्यकता अनुसार दवा दी जा सकेगी, जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।