स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर युवाओं ने दी श्रद्धांजलि
वाराणसी, 04 जुलाई (हि.स.)। युग प्रवर्तक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 122वीं पुण्यतिथि गुरुवार को युवाओं ने मनाई। सामाजिक संस्था प्रणाम वन्दे मातरम् समिति के बैनर तले नई सड़क स्थित गीता मंदिर गेट पर जुटे कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। स्वामी जी के कालजयी संदेश उठो और जागो और तब तक रुको नहीं जब तक कि तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर लेते को याद कर युवाओं ने कहा कि उनक समग्र जीवन युवाओं के लिए आदर्श हैं। स्वामी जी ने पूरे विश्व में हिंदू धर्म, ध्यान, योग को सर्व मान्यता दिलाई। 1893 में स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म महासभा में भारत की ओर से सनातन धर्म का प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें यहां दिए गए ओजस्वी वक्तव्य के लिए आज भी याद किया जाता है। स्वामी जी ने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करने और उसके लिए दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ने के लिए हमेशा युवाओं को प्रेरित किया। पुण्यतिथि मनाने में अनूप जायसवाल, ओम प्रकाश यादव, शंकर जायसवाल, मनीष चौरसिया, सिद्धनाथ गौड़ अलगु, निर्मल मिश्रा, धर्मचंद, प्रकाश, सुजीत, अंशु, मंगलेश जायसवाल, जयकिशन जायसवाल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।