स्वामी विवेकानंद के विचार जीवन जीने की सीख देते हैं-जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
स्वामी विवेकानंद के विचार जीवन जीने की सीख देते हैं-जिलाधिकारी


-ऑफिसर्स क्लब में 'समवेत' संस्था द्वारा विशेष बैठक आयोजित

फर्रुखाबाद, 11 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) की पूर्व संध्या पर रविवार को फर्रुखाबाद के ऑफिसर्स क्लब में 'समवेत' संस्था द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार और उपजिलाधिकारी सदर रजनीकांत कुमार थे।

बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि विवेकानंद के विचार केवल किताबी नहीं, बल्कि जीवन जीने की पद्धति हैं। उन्होंने 'समवेत' संस्था से आह्वान किया कि वे अपनी गतिविधियों के माध्यम से युवा शक्ति को सकारात्मक कार्यों और राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ें। अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने संस्था के सेवा कार्यों की सराहना की।

उपजिलाधिकारी रजनीकांत कुमार ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं को 'उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको' के संकल्प को आत्मसात करना चाहिए। डीएम और एडीएम ने विशेष रूप से संस्था के सदस्यों को अपने जनपद को गौरवान्वित करने और बेहतर कार्य संस्कृति विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल प्रताप सिंह ने की। इस दौरान संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र प्रताप सिंह समेत अवनींद्र सिंह, शरद चंदेल, विमल राठौर, गूंजा जैन, अमित सक्सेना, वैभव सोमवंशी, वैभव सिंह राठौर, रश्मि सिंह, जसवीर कौर, निहारिका पटेल, शांतनु कटियार, विशाल श्रीवास्तव, शिवम मिश्रा, अभिनय दीक्षित, स्मृति अग्निहोत्री, आस्तिकी मिश्रा, अरविंद दीक्षित, सत्यनारायण, अजय चौहान, अंजली चौहान, दुर्गा नारायण सिंह, गौरव तिवारी, आकिब खांन आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक के अंत में संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story