स्वामी प्रसाद मौर्य का संतुलन ठीक नहीं : मनोज पांडेय
लखनऊ, 08 फरवरी (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने गुरूवार को अपनी ही पार्टी के नेता पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर संतुलन ठीक न होने की बात कही है।
दरअसल उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के छठें दिन मनोज पांडेय सदन की कार्यवाही में शामिल होने के लिए विधानसभा भवन पहुंचे। यहां पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए सपा मुख्य सचेतक मनोज पांडेय ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। मानसिक संतुलन ठीक ना होने की वजह से वह ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर उन्हें ऐसे बयानों को लेकर कई बार कहा गया लेकिन वह नहीं मानते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहित/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।