स्वामी प्रसाद मौर्य को जनता ने नकारा, झल्लाहट में दे रहे बयान : भूपेन्द्र चौधरी
कानपुर, 19 मार्च (हि.स.)। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरित मानस पर दिये जा रहे बयान को लेकर कानपुर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि उनकी बात को कोई नहीं सुन रहा। जब वह सत्ता में रहे तो चुप रहे और अब विपक्ष में रहकर भी जब जनता ने नकार दिया तो झल्लाहट में बयान दे रहे हैं। इससे उनको कुछ हासिल नहीं होने जा रहा है और दलित व पिछड़ा एक बार फिर आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ खड़ा रहेगा।
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति बैठक के अंतिम सत्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल होने पहुंचे। समापन से पहले प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता कर पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कई बड़े बयान दिए। कहा कि संगठन द्वारा जो रणनीति तैयार की गई है, उसी को जनता के बीच लेकर जाना है।
सपा पर कटाक्ष करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि उन लोगों ने सिर्फ पिछड़ा वर्ग का वोट लिया, लेकिन उनकी प्राथमिकता में उनका परिवार व उनका घर रहा। पिछड़े वर्ग से उनका कोई लेना देना नहीं है। जहां तक नगर निकाय चुनाव का विषय है तो माननीय न्यायालय के आदेश के बाद स्थापित व्यवस्था के तहत चुनाव कराया जाएगा। आरक्षण की व्यवस्था के साथ हम लोग चुनाव में जाएंगे। वहीं राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी की बातों को संज्ञान में ना लिया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।