पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज का अवतरण दिवस एक जनवरी को
-शिविर में जलपान, नाश्ता, अन्न क्षेत्र पौष पूर्णिमा से होगा शुरू
प्रयागराज, 31 दिसम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज का 74वां अवतरण दिवस गुरूवार को माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड पर लगे चरखी दादरी आश्रम में दोपहर 12 बजे से मनाया जाएगा।
शिविर के आचार्य कपिल ने बताया कि इस दौरान सभी प्रमुख संत, महात्मा, मेला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में शिष्य शामिल होंगे। आचार्य ने बताया कि पौष पूर्णिमा से शिविर में सुबह पांच बजे से जलपान, चाय, दोपहर से अन्न क्षेत्र देर शाम तक चलेगा। वृन्दावन के आचार्य सदानंद की भागवद कथा सात जनवरी को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज की श्रीमद्भागवद कथा 15 जनवरी से दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी। 22 जनवरी से कानपुर के आचार्य सोमदत्त की श्रीमद्भागवद कथा दोपहर एक बजे से शुरू होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

