छात्रा फजीलत व आकांक्षा ने जीती राखी बनाओ प्रतियोगिता
मुरादाबाद, 17 अगस्त (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच की ओर से शनिवार को राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज में किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों जूनियर वर्ग कक्षा 6 से 9 एवं सीनियर वर्ग कक्षा 9 से 12 में किया गया। प्रतियोगिता में पीएमएस, साहू रमेश कुमार कालेज, कौशल्या कालेज, मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज, रामचंद्र शर्मा, रानी प्रीतम, आर्यन इंटरनेशनल, गोल्डन गेट, आकांक्षा विद्यापीठ की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
स्वदेशी जागरण मंच के विभाग संयोजक प्रशांत शर्मा ने बताया प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में पीएमएस की फजीलत प्रथम, आर्यंस इंटरनेशनल की आदिश्री द्वितीय, एसएस चिल्ड्रन एकेडमी की आराध्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आकांक्षा विद्यापीठ की साक्षी, माही वर्मा एवं स्तुति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सीनियर वर्ग में मेथाडिस्ट इंटर कालेज की आकांक्षा को प्रथम, रामचंद्र गर्ल्स इंटर कॉलेज की खुशी को द्वितीय, साहू रमेश इंटर कॉलेज की खुशी सैनी को तृतीय एवं सीएमएस की आरुषि गोल्डन गेट की वरण्य, कौशल्या इंटर कॉलेज की तहरीम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडल में रेखा मदन एवं अनीता अग्रवाल रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।