हमारा स्वभाव और संस्कार स्वच्छता का होना चाहिए : प्रो सिद्दीकी

WhatsApp Channel Join Now
हमारा स्वभाव और संस्कार स्वच्छता का होना चाहिए : प्रो सिद्दीकी


प्रयागराज, 17 सितम्बर (हि.स.)। हमारा स्वभाव और संस्कार स्वच्छता का होना चाहिए। गंदगी को दूर कर देश की सेवा करना हमारा कर्तव्य है और इसके लिए ज़रूरी है कि हम स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहते हुए दूसरों को भी सजग बनायें।

उक्त विचार मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के प्रथम दिन आयोजित कार्यक्रम में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन विभाग की प्रो. तनवीर जे. सिद्दीकी ने व्यक्त किया।

इस अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग की प्रो. प्रतिमा ने कहा कि हमें इस अभियान की सार्थकता के लिए श्रमदान का भी संकल्प लेना चाहिए। गाँव-गाँव, गली-गली इस अभियान का विस्तार करना चाहिए। स्वच्छता की तरफ़ बढ़ाया गया हमारा एक क़दम पूरे देश को स्वच्छ बनाने में हमारी मदद करेगा।

राष्ट्रीय सेवा योजना इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राजेश कुमार गर्ग ने कहा कि हम न तो गंदगी करें और न किसी को करने दें। ऐसी जागरूकता का भाव हमें अपने अंदर पैदा करना होगा। अपने परिवार, मुहल्ले, गाँव और कार्यस्थल से इसकी शुरुआत करनी होगी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पिंकी सैनी, डॉ. अवनीश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों ने सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता का संकल्प दिलाया।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story