रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से शटल एक्सप्रेस हुई विलम्ब

रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से शटल एक्सप्रेस हुई विलम्ब
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से शटल एक्सप्रेस हुई विलम्ब


लखनऊ, 07 जुलाई(हि.स.)। वाराणसी से लखनऊ की दूरी चार घंटे दस मिनट में तय करने वाली शटल एक्सप्रेस को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन पर तिरपन मिनट तक रोका गया। निहालगढ़ और सिंदुरवा रेलवे स्टेशनों के मध्य रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से शटल एक्सप्रेस विलम्ब हुई। लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर ग्यारह बजकर आठ मिनट पर शटल एक्सप्रेस पहुंची।

रविवार को सुबह तेज बारिश के कारण रेलवे लाइन पर पेड़ गिरा। पेड़ गिरने की सूचना पर रेलवे प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करायी। मौके पर पेड़ हटाने के लिए पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने कठोर मेहनत की और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को रेलवे लाइन से दूर कर दिया। फिर भी शटल एक्सप्रेस विलम्ब होने से नहीं रोक पाये।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story