नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन ने किया विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध मौत, परिजन ने किया विरोध प्रदर्शन


मीरजापुर, 28 फ़रवरी (हि.स.)। कोतवाली कटरा क्षेत्र के लोहंदी ब्रांच स्थित नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती तौसीफ अंसारी (32) की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है कि केंद्र के कर्मचारियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने और मारपीट के कारण युवक की जान चली गई।

परिजन ने इस घटना पर आक्रोश जताते हुए शुक्रवार को बड़ी बसहीं रोड पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया और यातायात बाधित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने के बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल किया गया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। प्रशासन ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story