संदिग्ध हालात में युवक की मौत, जांच शुरू
बदायूं, 29 नवम्बर (हि.स.)। जनपद में बिल्सी थाना क्षेत्र के बिल्सी कस्बे में मंगलवार को घर से निकले एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
बिल्सी कस्बे के मोहल्ला संख्या पांच में रहने वाला आयुष महेश्वरी (22) बीएससी का छात्र था। पिता शशिकांत ने बताया कि मंगलवार शाम सात बजे बेटा घरवालों से मॉडल पेपर लेने जाने की बात कहकर घर से निकला था। काफी देर होने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। आयुष का शव संदिग्ध हालत में एक खेत में मिला। बुधवार सुबह पुलिस को जब जानकारी हुई तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आयुष की बहन मनीष माहेश्वरी ने बताया कि उनके भाई के शरीर पर चोट के निशान थे, जिससे परिजनों ने बेटे की मौत में साजिश की आशंका जताई है। थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार ने बताया कि युवक की संदिग्ध मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद मामले की सही जानकारी हो सकेगी। फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।