दूसरे के घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

दूसरे के घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
दूसरे के घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला महिला का शव, हत्या की आशंका


बदायूं, 10 मई (हि.स.)। जिले के सहसवान कोतवाली इलाके गलहौर गांव में शुक्रवार को एक महिला का संदिग्ध हालत में शव दूसरे के घर में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम को भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस रिपोर्ट व जांच में उपलब्ध तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

दरअसल, गलहौर गांव के रहने वाले हरपाल सिंह की पत्नी सरस्वती का शव गांव के ही एक व्यक्ति के घर में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने बच्चों से जानकारी की तो पता चला कि सरस्वती को गांव के ही जिन लोगों से विवाद चल रहा था वह ले गए थे। इसके बाद परिवार वालों ने सरस्वती की हत्या कर फांसी के फंदे पर शव लटकाए जाने की आशंका जताई है। सरस्वती के भाई ने बताया कि उनके बच्चों ने यह भी बताया कि जिन लोगों से पैसे के लेनदेन का विवाद चल रहा है, वह लोग गुरुवार रात को घर आए थे। घर पर उस वक्त सरस्वती के पति हरपाल अपने खेत की रखवाली करने गए हुए थे। आरोपियों ने बच्चों को बांधकर घर में ही छोड़ दिया। जबकि सरस्वती को साथ ले गए। परिवार वालों द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सच्चाई है पुलिस इस बात की तलाश करने के लिए पूरे मामले की जांच कर रही है।

सहसवान कोतवाल सौरभ सिंह का कहना है कि मामला आत्महत्या जैसा लग रहा है फिलहाल पुलिस कई पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य निकाल कर आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान/समाचार/अरविंद सिंह/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story