मेरठ में बैंक मित्र की संदिग्ध मौत, पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव

मेरठ में बैंक मित्र की संदिग्ध मौत, पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव
WhatsApp Channel Join Now
मेरठ में बैंक मित्र की संदिग्ध मौत, पेड़ पर फंदे से लटका मिला शव


मेरठ, 21 मई (हि.स.)। मवाना थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात बैंक मित्र की संदिग्ध मौत हो गई। उसका शव एक पेड़ से फंदे के सहारे लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

मवाना थाना क्षेत्र के ढिकौली गांव निवासी अरुण शर्मा हस्तिनापुर स्थित पंजाब नेशलन बैंक में बैंक मित्र था। सोमवार की देर रात लोगों ने पुलिस को गांव के श्री शिव बाबा मोहन राम मंदिर में पेड़ से फंदे के सहारे एक शव लटका होने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारा। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। शव की पहचान अरुण शर्मा के रूप में हुई तो पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया। पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अभी हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी है।

मवाना थाना प्रभारी सुभाष सिंह के अनुसार, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story