ब्लैक बोर्ड पर लिखकर नकल कराने का संदेह, केंद्र व्यवस्थापक व स्टैटिक मजिस्ट्रेट हटाए गए
- आयुक्त विंध्याचल मंडल ने डीएम भदोही व जेडी संग निरीक्षण में पकड़ी खामियां
मीरजापुर, 29 फरवरी (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के दौरान आयुक्त ने जिलाधिकारी भदोही व जेडी के साथ संयुक्त निरीक्षण में गुरूवार को भारत भारती इंटर कालेज गोपीगंज भदोही में ब्लैक बोर्ड के कुछ हिस्से पर लिखने के बाद मिटाया हुआ मिला। उन्होंने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से केंद्र व्यवस्थापक हटा दिया। वहीं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को हटाने का निर्देश जिलाधिकारी को दिया।
भारत भारती इंटर कालेज, पूरे राम गुलाम, गोपीगंज भदोही के निरीक्षण के दौरान कक्ष संख्या पांच में ब्लैक बोर्ड के कुछ हिस्से पर कुछ लिखा पाया गया, जिसे बाद में मिटाया गया था। चाक का डस्ट श्यामपट्ट के नीचे गिरा मिला। परीक्षा केंद्र पर गतिविधियां संदिग्ध मिली।
आयुक्त ने केंद्र व्यवस्थापक मंजू यादव और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को बदलने का निर्देश दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कालेज भदोही के अरविंद कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से केंद्र व्यवस्थापक नियुक्त करने का निर्देश दिया। साथ ही विशेष पर्यवेक्षक राजकीय हाईस्कूल कसिदहा भदोही के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार यादव की भी तैनाती की गई है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक कामता राम पाल ने बताया कि परीक्षा के दौरान की गई रिकार्डिंग मांगी गई है। रिकार्डिंग की जांच में नकल कराते हुए मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक पर एफआइआर दर्ज कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।