कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कालभैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी
—पूर्व विधायक स्मृतिशेष श्यामदेव राय चौधरी के आवास पर पहुंचे, शोक जताया
वाराणसी, 28 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने गुरुवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में हाजिरी लगाई। दोनों मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद कृषि मंत्री ने बाबा से प्रदेश में सुख शान्ति और देश की समृद्धि की कामना की। दर्शन पूजन के बाद कृषि मंत्री भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक स्मृतिशेष श्यामदेव राय चौधरी 'दादा' के बड़ादेव कोदईचौकी स्थित आवास पर पहुंचे और परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त की। कृषि मंत्री ने 'दादा' के साथ जुड़ी स्मृतियों को साझा किया और कहा कि दादा का जाना पार्टी और हम सभी के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने कहा कि जब मैं विधायक था तो दादा मेरे कई चुनावों में साथ रहते थे। अब उनकी अनुपस्थिति हमेशा महसूस होगी। कृषि मंत्री ने दादा के छोटे पुत्र को ढ़ाढ़स बढ़ाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।