जनता की उम्मीदों का हमें कमल खिलाना है : सूर्य प्रताप शाही

WhatsApp Channel Join Now
जनता की उम्मीदों का हमें कमल खिलाना है : सूर्य प्रताप शाही


प्रयागराज, 04 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही का प्रयागराज आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस में उनका भव्य स्वागत किया। श्री शाही ने कहा कि जनता की उम्मीदों का हमें कमल खिलाना है और मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है।

इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से जानकारी भी ली और उनके प्रति आभार जताते हुए कहा कि कार्यकर्ता बंधु केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाएं और आगामी लोकसभा के चुनाव के लिए नए मतदाता बनाएं।

इस दौरान गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, राजेश केसरवानी, रोहित जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, नवीन शुक्ला, विवेक अग्रवाल एवं महानगर और गंगापार के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story