देवरिया: सर्विलांस सेल ने 148 खोए मोबाइल उनके स्वामियों तक पहुंचाया

WhatsApp Channel Join Now
देवरिया: सर्विलांस सेल ने 148 खोए मोबाइल उनके स्वामियों तक पहुंचाया


देवरिया, 03 मार्च (हि.स.)। सर्विलांस सेल ने जिले में खोए हुए 148 मोबाइल बरामद किए हैं। सोमवार को उन खोए हुए मोबाइलों को उनके स्वामियों तक पहुंचाया गया। बाजार में इन मोबाइलों की कीमत करीब 16 लाख रुपये है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में खोए हुए मोबाइलों के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए सर्विलांस सेल को खोए हुए मोबाइलों की तलाश में लगाया गया था। सर्विलांस सेल ने करीब 148 मोबाइल बरामद किए हैं, जो खोए हुए थे। सोमवार को इन मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों तक पहुंचाया गया। खोया हुआ मोबाइल पाकर स्वामियों ने पुलिस का आभार प्रकट किया है।

गोपनीय जानकारी अनजान व्यक्तियों से साझा न करें

एसपी ने आगे कहा कि साइबर अपराधी सोशल मीडिया, फर्जी कॉल, ई-मेल और ऑनलाइन ठगी जैसे विभिन्न माध्यमों से लोगों को ठगने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वह सभी से अपील करते हैं कि इससे सतर्क रहें। साथ ही अपनी निजी जानकारी कभी भी अनजान व्यक्तियों से साझा न करें। इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। किसी भी अनजान लिंक या एप से दूर रहें। साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

Share this story