मुरादाबाद सर्विलांस टीम ने 201 लोगों को गुमशुदा मोबाइल सुपुर्द किए
मुरादाबाद, 22 जून (हि.स.)। जनपद की सर्विलांस टीम ने शनिवार को 201 गुमशुदा एवं खोए हुए मोबाइल बरामद किया हैं। इनकी कीमत 40 लाख रुपये आकी गयी है।
पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शनिवार को बताया कि जिले में नागरिकों के गुमशुदा व खोए मोबाइल फोन बरामदगी के लिए अभियान चलाय जा रहा है। सर्विलांस सेल टीम ने विभिन्न राज्यों के विभिन्न जनपदों में 201 मोबाइल फोन को बरामद किया हैँ। सभी के खोए हुए मोबाइल आज उनको सुपुर्द कर दिए गए। मोबाइल में वीवो कंपनी के 52, ओप्पो के 50, सैमसंग के 30, रियलमी के 27, रेडमी के 17, इंफिनिक्स के 6, वनप्लस के 6, पोको के 5, मोटोरोला के 3, आईक्यू के 2, एमआई का एक, ओनर का 1, टेक्नो कंपनी का एक मोबाइल था।
मोबाइल बरामद करने वाली सर्विलांस टीम में एसओजी प्रभारी अमित कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, अमित कुमार, अरुण प्रताप सिंह व कपिल कुमार, आरक्षी मनीष कुमार, महिला आरक्षी निक्की चौधरी शामिल रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।