मानसून सत्र : मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया अनुपूरक बजट
लखनऊ, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को विधानसभा में 12909 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। यह मूल बजट का 1.66 प्रतिशत है।
अनुपूरक बजट में माध्यमिक शिक्षा के लिए 284 करोड़, आईसीटी लैब के लिए 66 करोड़ प्रस्तावित व अटल आवासीय विद्यालय के लाइट 54 करोड़ आवंटित किये गये हैं। इसके अलावा ऊर्जा विभाग के लिए 200 करोड़ रुपये,परिवहन विभाग के लिए 100 करोड़ रुपये,ओपन जिम के लिए 100 करोड़ रुपये व संस्कृति विभाग के लिए 75 करोड़ रुपये आवंटित किया गया। वहीं यूपी रोजगार मिशन के तहत 49.8 करोड़ रुपये का बजट मिला है।
जारी...
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन यादव / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।