सुरेश खन्ना ने विधानसभा में पेश किया 28 हजार 760 करोड़ का अनुपूरक बजट

सुरेश खन्ना ने विधानसभा में पेश किया 28 हजार 760 करोड़ का अनुपूरक बजट
WhatsApp Channel Join Now
सुरेश खन्ना ने विधानसभा में पेश किया 28 हजार 760 करोड़ का अनुपूरक बजट


लखनऊ, 29 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में विधानसभा में 28,760,67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट में 19 लाख 46 हजार 39 करोड़ रुपये राजस्व खर्च के लिए और 9714 करोड़ रुपये पूंजी खर्च के लिए रखे गए हैं। वहीं नई योजनाओं के लिए 7421.21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।

योगी सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है। वहीं पीएम मित्र योजना के अंतर्गत लखनऊ-हरदोई में पीएम मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र एवं परिधान पार्क की स्थापना के लिए 510 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति के क्रियान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मैं अनुपूरक अनुदानों के लिए अनुपूरक बजट सदन में पेश कर रहा हूं। इसमें 7421 करोड़ रुपये नई माँगों के लिए है। सरकार 2024 में होने वाले आम चुनाव से पहले इस बजट को सरकारी योजनाओं पर खर्च करेगी।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास में नंबर एक होगा। केशव ने कहा कि अनुपूरक बजट लाना इसलिए भी आवश्यक था क्योंकि बहुत से ऐसे काम जो होने चाहिए थे,गरीब, किसान, युवाओं, महिलाओं और प्रदेश के विकास से जुड़ें यह समाजवादी पार्टी को हजम नहीं होता। सपा सरकार में विकास केवल कागजों पर होता था। खर्चा के नाम पर केवल कागजी काम होता था।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story