जब सड़क पर स्वच्छता जांचने उतरे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना

जब सड़क पर स्वच्छता जांचने उतरे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना
WhatsApp Channel Join Now
जब सड़क पर स्वच्छता जांचने उतरे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना


लखनऊ, 05 जुलाई (हि.स.)। लखनऊ में जब सड़क पर स्वच्छता जांचने प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना उतरे तो नगर निगम के सभी जोन अधिकारी सावधान हो गये। मौके पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह पहुंच गये। सुरेश खन्ना ने नगर आयुक्त की तारीफ की लेकिन कुछ प्रमुख स्थानों का जिक्र कर उसे साफ सुथरा रखने को कहा।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। उसके बाद दूसरी बार एके शर्मा सड़क पर निकल साफ सफाई जांचने नहीं निकले। एके शर्मा ने स्वच्छता अभियान की जांच नहीं की, वहीं अभियान की जांच के लिए प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना निकल पड़े। सुरेश खन्ना ने कहा कि मेरा विभाग वित्त से संबंधित है लेकिन लखनऊ का मैं प्रभारी मंत्री हूं। ये न जानिए कि मेरा ध्यान लखनऊ पर नहीं है। यहां कहीं पर साफ सफाई नहीं रहती तो मुझ तक भी सूचना आती है।

नगर आयुक्त की तारीफ करते हुए मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि शहर में पर्याप्त साफ सफाई है, फिर भी मौजूदा हालात में शहर के अलग-अलग जगहों से गंदी नाली, नाला, सड़कों पर कूड़े का ढ़ेर की शिकायत आती है। कालोनियों में विशेष रूप से स्वच्छता अभियान का असर दिखाईये। लोगों की खुशी हमारे लिए बेहद आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story