उप्र के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जीएसटी काउंसिल द्वारा गठित मंत्री समूह में संयोजक नामित
लखनऊ, 02 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को माल एवं सेवाओं पर कर की दरों में परिवर्तन के संबंध में संस्तुति करने के लिए जीएसटी काउंसिल द्वारा गठित मंत्री समूह में संयोजक नामित किया गया है। जीएसटी काउंसिल द्वारा इस संबंध में आवश्यक पत्र भी जारी कर दिया गया है।
जीएसटी काउंसिल के द्वारा समय-समय पर जनहित में माल एवं सेवाओं पर कर की दर में परिवर्तन किया जाता रहा है। कर की दरों में परिवर्तन के संबंध में संस्तुति करने के लिए जीएसटी काउंसिल द्वारा एक मंत्री समूह का गठन किया गया है। काउंसिल की विभिन्न बैठकों तथा काउंसिल द्वारा गठित अन्य मंत्री समूहों में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा दिये गये उल्लेखनीय योगदान के दृष्टिगत उन्हें कर की दरों में परिवर्तन संबंधी मंत्री समूह का संयोजक नामित किया गया है।
पूर्व में इस मंत्री समूह के संयोजक कर्नाटक राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को नामित किया गया था। जीएसटी व्यवस्था में माल और सेवाओं पर कर की दरें निर्धारित करने की शक्ति भारतीय संविधान के अनुच्छेद 279। के अंतर्गत जीएसटी काउंसिल में विहित की गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।