सुरंग में 17 दिनों से फंसे मजदूरों के सुरक्षित निकलने पर कालभैरव मंदिर में विशेष पूजा

सुरंग में 17 दिनों से फंसे मजदूरों के सुरक्षित निकलने पर कालभैरव मंदिर में विशेष पूजा
WhatsApp Channel Join Now
सुरंग में 17 दिनों से फंसे मजदूरों के सुरक्षित निकलने पर कालभैरव मंदिर में विशेष पूजा


वाराणसी, 29 नवम्बर(हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित सिल्कयारा की निर्माणाधीन सुरंग में पिछले 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को सकुशल निकाले जाने पर बुधवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में विशेष पूजा की गई। बाबा के दरबार में विशेष पूजन कर सभी मजदूरों और उनके परिवारीजनों को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी गई।

कालभैरव दरबार में विशेष पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे के आग्रह पर योगी प्रकाश नाथ योगेश्वर एवं योगी रोहित योगेश्वर ने आरंभ किया था। इस पूजन का उद्देश्य भारत के सुख शांति समृद्धि में वृद्धि एवं उन 41 परिवारों की खुशियों को पुनः वापस लाना था। इस कार्य में विशेष रूप से योगदान देने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भास्कर खुल्बे को भी शुभकामनाएं दी गई। एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की भी कामना की गई ।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story