सुरक्षित रेल संचालन के लिए ट्रेन चालकों की काउंसलिंग हुई
- मुरादाबाद रेलवे स्टेशन स्थित लॉबी में सीनियर डीओएम व डीओएम निरीक्षण के बाद स्टाफ के साथ किया संवाद
मुरादाबाद, 01 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद रेलवे स्टेशन स्थित लॉबी में सोमवार को सीनियर डीओएम (पीएम) अंजू सिंह व डीओएम (एम) निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सुरक्षित संचालन विषय पर स्टाफ के साथ संवाद किया। ऑटोमेटिक सिग्नल व्यवस्था, स्पैड, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर चालकों की काउंसलिंग की।
सीनियर डीओएम व डीओएम ने कहा कि किसी भी शंका की स्थिति में गाड़ी को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। स्टाफ को संचालन के विषय में सारी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। पिछली दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की गई। शंटिग के दौरान, नॉन सिग्नल व डिफेक्टिव सिग्नल के समय परिचालन पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर लॉबी में 50 से ज्यादा स्टाफ मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।