सीमावर्ती चौकियाें के 100 से अधिक पुलिसकर्मी बदले
जौनपुर,30 जुलाई (हि.स.)। जिले में पुलिस वालों द्वारा अवैध वसूली न हाे, इस लिहाज से जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने दूसरे जिलाें से लगती पुलिस चाैकियाें व थानाें पर तैनात साै से अधिक पुलिस कर्मियाें जिसमें इंस्पेक्टर एवं हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं, का स्थानांतरणा कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने सोमवार देर रात जनपद की सीमावर्ती इलाकों और जिलों को जोड़ने वाली चौकियो और थानों पर तैनात सैकड़ों सिपहियाें, थानाध्यक्षों और दरोगाओं को ताश के पत्तों की तरह फेंटते हुए अलग-अलग जगह पर तैनात कर दिया । जनपद में 9 पुलिस चौकियां ऐसी हैं, जिनकी सीमा दूसरे जनपद से लगती हैं।.सरपतहाँ से 06,शाहगंज से04,गौरा बादशाहपुर से 09,.केराकतसे 15तथा चन्दवक से 28 पुलिसकर्मी हटाए गए हैं जबकि रामपुरसे 03,मीरगंज से 05, बदलापुर से 06 एवं महराजगंज से 05 पुलिसकर्मियाें का तबादला किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया से बातचीत के दौरान कहा गया कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए इस तरह की कवायद की गई है।
पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि जैसा कि यह सुनने को मिलता है कि जगह-जगह जो हमारी फोर्सेज लगी हुई है, सड़कों से गुजरने वाले बड़े वाहनों से अवैध रूप से वसूली की जाती है, इसे लेकर अक्सर बातें सुनने में आती रहती हैं उसी में प्रीवेंटिव तौर पर कार्रवाई करते हुए इन चौकियाें पर तैनात स्टाफ काे रोटेशन के तौर पर उनको वहां से हटाकर उनकी जगह नए स्टाफ को तैनात किया गया है ।हम सभी पुलिस के लोग इसके लिए पूरी तरह से प्रयासरत हैं कि जनपद में पूरी तरह से स्वच्छ रूप से पुलिस का एडमिनिस्ट्रेशन जनता को मिल सके जिससे जनता की समस्याओं का समय पर प्रभावी हल निकाला जा सके। इस निमित्त जनपद की जो भी चौकियां- थाने बॉर्डर से सटे हुए हैं, उनमें तैनात लगभग 100 से अधिक पुलिसकर्मी तबादला किए गए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।