पुलिस अधीक्षक ने फहराया ध्वज, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस अधीक्षक ने फहराया ध्वज, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित


जालौन, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने गुरुवार काे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान के साथ तिंरगे को सलामी दी। साथ ही पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने 78वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर आज सुबह पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही पुलिस सेवा में जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। इस दाैरान उन्हाेंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इसके उपरान्त वृक्षारोपण किया एवं उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरित कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामानायें दी गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story