पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिला रजत पदक

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को उत्कृष्ट कार्यो के लिए मिला रजत पदक


महोबा 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए रजत पदक से सम्मानित किया। जनपद में हुई लूट की घटना के खुलासा करने के मामले में पुलिस अधीक्षक को प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

स्वतंत्रता दिवस पर्व के मौके पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा जनपद की पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता को जिले के पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जनवरी माह में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट कांड का सफल अनावरण करने के मामले में रजत पदक से सम्मानित किया गया है। साथ ही जिले में पुलिस अधीक्षक द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की गई है। जिससे समूचे जनपद की पुलिस का मनोबल बढ़ा है। जिले भर में पुलिस अधीक्षक को मिले सम्मान की चर्चा हो रही है और लोग पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story