पुलिस अधीक्षक ने दो सिपाहियों को बर्खास्त किया

WhatsApp Channel Join Now

जालौन, 11 जून (हि.स.)। बीते वर्ष 2023 की 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर झांसी की एंट्री करप्शन टीम ने कालपी कोतवाली में तैनात रहे सिपाही प्रमलेश कुमार को झांसी के ट्रक मालिक से छह हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।

उस वक्त प्रमलेश कुमार कालपी कोतवाली में तैनात था और हाईवे से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों के ड्राइवर और उनके मालिकों से वसूली करता था। इसकी शिकायत होने के बाद झांसी एंटी करप्शन टीम ने प्रमलेश कुमार को रंगे हाथ पकड़ा और उरई कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे जेल भेजा था।

कुछ माह पहले ही प्रमलेश कुमार जमानत पर आकर लाइन हाजिर चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को बर्खास्त कर दिया है। वहीं, सिपाही जसविंदर यादव को बीते वर्ष 27 जून को ग्राम विकास अधिकारी की लिखित परीक्षा में मुन्ना भाई बनकर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। जांच में उसे भी बर्खास्त कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story