बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को 14 अप्रैल को संबोधित करेंगे सुनील बंसल
लखनऊ, 11 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बूथ अध्यक्षों की बैठक करने की योजना तैयार की है। इस बैठक में बूथ अध्यक्षों से भाजपा महामंत्री सुनील बंसल वार्ता करेंगे। 14 अप्रैल को गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रांगण में यह बैठक होगी।
लोकसभा चुनाव में बूथ अध्यक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए छोटी-छोटी बैठकों का दौर जारी है। इस बीच भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, भाजपा नेता नीरज सिंह, लोकसभा चुनाव संचालन समिति के संयोजक एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक नीरज बोरा ने गुरुवार को हलवासिया सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। सभी नेताओं ने तय किया कि बूथ अध्यक्षों की एक साथ बड़ी बैठक करनी होगी। इस बैठक को लेने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को आमंत्रित किया जाएगा।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने कहा कि 20 मई तक बगैर रुके और थके हुए बूथ अध्यक्षों को काम करते रहने के लिए कहा जा रहा है। लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी ऐतिहासिक जीत के लिए 14 अप्रैल को कुल 1893 बूथ अध्यक्षों की बड़ी बैठक या सम्मेलन करेंगे। सुनील बंसल इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि हलवासिया सभागार में आज बूथ प्रबंधन समिति के सभी मंडल अध्यक्षों, प्रवासियों और वार्ड अध्यक्षों व वार्ड मंत्रियों की बैठक की गयी। लोकसभा चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। हम बूथ को जीत कर चुनाव जीतेंगे। बैठक में चुनाव संयोजक मुकेश शर्मा, सह संयोजक पुष्कर शुक्ला, राकेश श्रीवास्तव, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, राजीव, चेतन बिष्ट समेत प्रमुख नेताओं को बूथ अध्यक्षों की बैठक को लेकर उनकी जिम्मेदारी तय की गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।