रविवार शाम छह बजे ही घने कोहरे ने ढक दिया पूरा मुरादाबाद, न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री पहुंचा
- मौसम प्रयोगशाला प्रभारी बोले, गुरुवार से राहत मिलने के कुछ आसार
मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। रविवार शाम 6 बजे से घने कोहरे ने पूरे मुरादाबाद को ढक दिया, जिससे 10 मीटर की दूरी से आगे का दिखना बंद हो गया। साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद भी मुरादाबाद की सड़कों और बाजारों में शाम से ही सन्नाटा छा गया। अत्यधिक शीतलहर के चलते मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री पहुंच गया।
राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद में बनी मौसम प्रयोगशाला के प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि दिन में सूरज नहीं निकलने के बाद भी इतना घना कोहरा छाना आश्चर्यजनक है। बुधवार तक मुरादाबाद में शीत लहर व कोहरे का अत्यधिक प्रकोप रहेगा। उन्होंने बताया कि गुरुवार से शीतलहर और घने कोहरे से राहत मिलने के कुछ आसार लग रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ निमित जायसवाल /पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।