सीएसजेएमयू में चतुर्दिक प्रगति और शिक्षा के लिए हुआ सुंदरकांड पाठ, कुलपति ने नव वर्ष की दी शुभकामनायें

WhatsApp Channel Join Now
सीएसजेएमयू में चतुर्दिक प्रगति और शिक्षा के लिए हुआ सुंदरकांड पाठ, कुलपति ने नव वर्ष की दी शुभकामनायें


सीएसजेएमयू में चतुर्दिक प्रगति और शिक्षा के लिए हुआ सुंदरकांड पाठ, कुलपति ने नव वर्ष की दी शुभकामनायें


कानपुर, 01 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में कल्याणपुर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में विश्वविद्यालय की वर्षभर चतुर्दिक प्रगति और शिक्षा के जरिए राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर रहने की आकांक्षा में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया है। यह जानकारी गुरूवार को सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने दी।

कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि नव वर्ष 2026 के प्रथम दिवस पर विश्वविद्यालय के विश्वेश्वर महादेव मंदिर में संगीतबद्ध सुंदरकांड पाठ हुआ। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ आस पास के लोगों ने भी सुन्दरकांड पाठ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि आस्था और जनकल्याण की भावना के साथ किया गया कर्म श्रेष्ठ फल देता है। इसलिए सभी को राष्ट्र निर्माण में अपने कर्मों की आहुति देने के लिए, लोगों की मदद व संस्कार युक्त शिक्षा के लिए सतत काम करना चाहिए।

इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, आयुर्वेदाचार्या डॉ वंदना पाठक, कुलसचिव राकेश कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, निदेशक महाविद्यालय विकास परिषद प्रो.राजेश कुमार द्विवेदी, समेत विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षक, अधिकारी,कर्मचारी और छात्र छात्राएं शामिल हुए। साथ ही सुंदरकांड के बाद लोगों ने एक दूसरे से मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।

हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद

Share this story