कानपुर में एक सप्ताह बाद दिखा सूरज

कानपुर में एक सप्ताह बाद दिखा सूरज
WhatsApp Channel Join Now
कानपुर में एक सप्ताह बाद दिखा सूरज


-उप्र के 33 जिलों में कोहरे व बारिश का अलर्ट

कानपुर, 08 जनवरी(हि.स.)। बादलों से बाहर एक सप्ताह बाद सूरज के सोमवार को दर्शन देने के बाद तापमान में मामूली वृद्धि हुई है लेकिन घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसकी वजह से बादलों की आवाजाही और ठंड बनी रहेगी।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस.एन. सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले पश्चिमी विक्षोभ की रफ़्तार का असर शहर के मौसम पर पड़ेगा। दिन में बादलों की आवाजाही के साथ सर्द हवाएं चलेंगी।

उनका कहना था कि शुष्क मौसम के बाद उत्तर पश्चिमी सर्द हवाओं का गंगा के मैदानी भागों में आना शुरू होगा, जिसकी वजह से सुबह शाम कड़ाके की ठंडक बनी रहेगी। हालांकि उप्र के 33 जनपदों में कोहरे व बारिश की भी संभावना है। इसके साथ ही ठंड से अभी एक सप्ताह तक राहत मिलने वाली नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story