लू के साथ लौटी गर्मी, हीटवेव का खतरा, 14 जून तक और चढ़ेगा पारा

WhatsApp Channel Join Now
लू के साथ लौटी गर्मी, हीटवेव का खतरा, 14 जून तक और चढ़ेगा पारा


- फलों-सब्जियों के दाम चढ़े, गर्मी ने जेब पर डाला असर

मीरजापुर, 10 जून (हि.स.)। बीते सप्ताह से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवाओं, आंशिक वर्षा और बादलों के कारण तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन जैसे ही यह कमजोर पड़ा तो आसमान पूरी तरह साफ हो गया। सोमवार को जिले में लू जैसी स्थिति थी। तेज धूप और लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया।

गर्मी का असर बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है। आम, लीची, खरबूजा जैसे मौसमी फलों के दामों में तेजी आई है। वहीं परवल, ककड़ी और लौकी जैसी सब्जियों के भी दाम चढ़े हुए हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम के जानकारों का कहना है कि 14 जून तक अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा। इसके अलावा मंगलवार को हीटवेव का भी अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने आम नागरिकों को लू के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। दिन में 12 बजे से पांच बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें। अगर निकलें तो हल्के और ढीले कपड़े पहनने के साथ पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर और सिर ढककर निकलें। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों के लिए यह समय बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story