गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को समर कैंप में मिलेगा नया अनुभव

WhatsApp Channel Join Now
गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को समर कैंप में मिलेगा नया अनुभव


उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक चलेंगे समर कैंप

समर कैंप में योग, खेल, जीवन कौशल और एफएलएन पर होगा विशेष फोकस

लखनऊ, 13 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के चुनिंदा परिषद् स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों के दौरान विशेष समर कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह पहल 20 मई से 15 जून तक चलेगी, जिसका उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी एक रचनात्मक और प्रेरणादायक अनुभव देना है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इन समर कैंपों में योग, खेलकूद, जीवन कौशल, व्यक्तित्व विकास से जुड़ी गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी।

प्रतिदिन डेढ़ घंटे चलेंगे समर कैंप

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित यह पहल सरकार के उस व्यापक लक्ष्य का हिस्सा है, जिसके तहत बचपन से ही बच्चों में जीवन कौशल विकसित कर उन्हें आत्मनिर्भर और नेतृत्व क्षमता से भरपूर बनाया जाए। ये समर कैंप प्रतिदिन सुबह डेढ़ घंटे आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आनंद, फिटनेस और बुनियादी शिक्षा का संयोजन होगा। कैंप का संचालन प्रशिक्षित शिक्षकों, शिक्षामित्रों और स्वयंसेवकों की देखरेख में किया जाएगा।

पोषण का भी रखा जाएगा खास ख्याल

सरकार ने बच्चों के पोषण का भी पूरा ध्यान रखा है। कैंप में बच्चों को बाजरे और रामदाने के लड्डू, तथा गुड़-चना जैसे पौष्टिक स्नैक्स दिए जाएंगे, जिससे वे ऊर्जावान बने रहें और गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें। इन समर कैंप को आयोजित करने का उद्देश्य बच्चों की छुट्टियों को एक उपयोगी और सीखने योग्य अनुभव में बदलना है। इसके साथ ही बच्चों के कौशल विकास और व्यक्तिगत प्रगति को बढ़ावा देना है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story

News Hub