सुलतानपुर : सड़क हादसे में बिहार की दम्पति सहित तीन की मौत

सुलतानपुर : सड़क हादसे में बिहार की दम्पति सहित तीन की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सुलतानपुर : सड़क हादसे में बिहार की दम्पति सहित तीन की मौत


सुलतानपुर : सड़क हादसे में बिहार की दम्पति सहित तीन की मौत


सुलतानपुर, 23 फरवरी (हि.स.)। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेउर गांव के समीप बिहार की तरफ जा रही एक कार भीषण सड़क हादसे की शिकार हो गई। इस हादसे में दम्पति सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए चिकिसालय भेजा गया।

इस हादसे की सूचना पर यूपीडा कर्मी व कूरेभार पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य किया। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने स्थानीय प्रशासन को हर संभव मदद व सहयोग देने को निर्देश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेस पर किमी 123 के पास शादी समारोह में शामिल होने बल्लभगढ़ हरियाणा से आरा बिहार जा रहे कार सवार दुर्घटना का शिकार हो गए।

पुलिस ने कार सवार सभी की पहचान मूल निवासी बिहार का बताया है। कार सवार राम चंद्र गुप्ता(55)पुत्र शिवदास,मायादेवी (52)पत्नी राम चंद्र एवं चिंता देवी (55)पत्नी श्याम बिहारी की मौत हो गयी है। विकास गुप्ता की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थानाध्यक्ष कूरेभार अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि इस हादसे के शिकार सभी लोगों को जिला अस्पताल भेजवाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को हटवाकर आवागमन बहाल कराया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story