सुलतानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर वाहन से टकराया बाइक सवार, मौत

WhatsApp Channel Join Now
सुलतानपुर : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर वाहन से टकराया बाइक सवार, मौत


सुलतानपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शनिवार शाम सड़क हादसे में एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है।

लखनऊ से आजमगढ़ की ओर बाइक सवार ओवरटेकिंग लेन में एक एमबीसीबी वाहन से टकराने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच गिर गई। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक मोटरसाइकिल पर अकेला था। हादसे में उसका मोबाइल फोन भी टूट गया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

थाना जयसिंहपुर के उपनिरीक्षक जगन राम यादव ने बताया कि मृतक के शव को ईगल एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी बिरसिंहपुर भिजवाया गया है । दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल, बोरी में रखे बर्तन और टूटा हुआ मोबाइल फोन उपनिरीक्षक की निगरानी में पीढ़ी चौकी भेजा गया। मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त

Share this story