वीरांगना लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी की एसएसपी बनी आईपीएस सुधा सिंह

WhatsApp Channel Join Now
वीरांगना लक्ष्मीबाई की नगरी झांसी की एसएसपी बनी आईपीएस सुधा सिंह


झांसी, 10 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 17 आईपीएस का तबादला कर दिया। इस क्रम में बुन्देलखण्ड के झांसी में पिछले दो-ढाई वर्ष से जमे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस को स्थानान्तरित करते हुये आईपीएस सुधा सिंह को उनकी जगह जिले की सौंपी गई है। इससे पूर्व सुधा सिंह पीएसी गाजियाबाद की 74वीं वाहिनी की सेनानायक थीं। वहीं झांसी से एसएसपी राजेश एस को शाहजहांपुर का एसपी बनाया गया है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व सुधा सिंह बुंदेलखंड में आने वाले महोबा जिले में बतौर एसपी जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। इसके अलावा बुन्देलखण्ड के अन्य जनपदों से भी वह भलीभांति परिचित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story