बस में लगी अचानक आग, यात्रियों का सामान स्वाहा
गोरखपुर, 11 नवम्बर (हि.स.)। गोरखपुर में शनिवार को एक बड़ी घटना होने से बच गई। यहां दिन के लगभग एक बजे के आसपास भिवानी राजस्थान से आ रही एसी बस में अचानक आग लग गई। तेनुआ टोल प्लाजा के सामने अचानक हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सही सलामत बस से उतर गए, लेकिन उनका सामान जल गया।
घटना से बस में सवार यात्री डरे सहमे थे और काफी परेशान हुए। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इधर, बस चालक प्रेम कुमार ने बताया सभी लोग एक ही कंपनी में काम करते हैं, एक साथ सब बस से देवरिया लेकर जा रहे थे। अचानक बस में आग गई। गनीमत रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।
धर्मदेव कुशवाहा, शिवनारायण आदि ने बताया कि दीपावली की खरीदारी करके घर जा रहे। लोगों का सारा सामान जलकर खाक हो गया। देवरिया निवासी रत्नेश पाठक ने बताया बच्चों के साथ अधर में फंस गया हूं। घर के करीब आकर ऐसा हादसा हो गया है। भगवान का शुक्र है कि सभी लोग सही सलामत हैं, बस सामान जल गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।