श्री काशी विश्वनाथ धाम में काशी द्वार का सफल ट्रायल,नेमी श्रद्धालु खुश हुए

WhatsApp Channel Join Now
श्री काशी विश्वनाथ धाम में काशी द्वार का सफल ट्रायल,नेमी श्रद्धालु खुश हुए


श्री काशी विश्वनाथ धाम में काशी द्वार का सफल ट्रायल,नेमी श्रद्धालु खुश हुए


वाराणसी, 13 जुलाई (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में लगातार दूसरे दिन काशी द्वार का सफल ट्रायल किया गया। इस गेट से बाबा के नेमी दर्शनार्थियों के अतिरिक्त काशी के श्रद्धालुओं का पहचान पत्र देखने के उपरांत उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया गया। बाबा का सुगमता से दर्शन पाकर स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ नेमी श्रद्धालु भी खुश दिखे। मंदिर न्यास के अनुसार रविवार को इस गेट का व्यापक स्तर पर ट्रायल होगा।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए विशेष मार्ग काशी द्वार से मंदिर में जाने के लिए ट्रायल चल रहा है। ट्रायल के बाद इस गेट को काशीवासियों के लिए खोला जाएगा। यह गेट नंबर चार के पास नंदू फारिया मार्ग से होगा। इस गेट पर काशीवासी आधार कार्ड या वाराणसी के पते का कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाकर निर्धारित समय में मंदिर में दर्शन के लिए जा सकेंगे। सावन माह में गेट नंबर एक, दो और तीन से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा। जबकि गेट नंबर चार से काशीवासियों को प्रवेश मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story