राजकीय मेडीकल काॅलेज में बच्चेदानी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन

WhatsApp Channel Join Now
राजकीय मेडीकल काॅलेज में बच्चेदानी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन


जालौन, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय मेडिकल कॉलेज में बुधवार कों बच्चेदानी के ट्यूमर से जूझ रही मरीज का 01 घंटे तक चले ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। मरीज की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह अपना इलाज नहीं करा पा रही थी। सर्जरी के बाद मरीज का स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में बीमारी एवं आर्थिक रूप से तंगी से जूझ रहीं 57 वर्षीय किरन को बच्चेदानी के ट्यूमर की समस्या से करीब एक साल से जूझ रहीं थीं। यह ट्यूमर दोनों तरफ था। मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने के उपरांत सभी प्रकार की जांच कराकर सर्जरी आचार्य डाॅ. सुधांशु शर्मा अपनी टीम के साथ बच्चेदानी के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया। ट्यूमर का बजन 20 किलो के लगभग का था। डॉ. सुधांशु शर्मा ने बताया कि जनपद के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इनके दो बार ऑपरेशन हो चुके थे। एक साल से पेट में दर्द हो रहा था।

वहीं सफल ऑपरेशन के उपरांत राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के मौर्य एवं प्रभारी सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए बच्चेदानी के ट्यूमर के ऑपरेशन की बड़ी सफलता मिली है। इस ऑपरेशन के लिए मरीज को लखनऊ और दिल्ली जैसे बड़े केन्द्रों पर जाना पड़ता था। यह सुविधा आज मेडिकल कॉलेज में मिल रही है। हमें सफलता भी मिली है। उन्होंने कहा कि इस सफलता के पीछे डॉक्टरों की टीम को बधाई देते हैं। वहीं प्रचार्य ने कहा है कि उनका मकसद है कि जनपद के साथ आसपास के जिलों के लोगों को बड़े शहर की तर्ज पर मिलने वाली सुविधा मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध कराना ही उनका लक्ष्य है। इस दौरान ऑपरेशन टीम में डॉ. ऋतिका,एनेस्थिया डॉ. अरुण अहिरवार, डॉ. अरबाब, डॉ. उस्मान, डॉ. भावना रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story