मेडिकल कॉलेज में टूटे जबड़े का हुआ सफल ऑपरेशन
जालौन, 13 सितम्बर (हि.स.)। राजकीय मेडिकल कॉलेज के दंत रोग विभाग में शुक्रवार काे एक सफल ऑपरेशन हुआ। इसमें एक मरीज के टूटे हुए जबड़े को सफलतापूर्वक जोड़ा गया। ऑपरेशन डॉ. हरमूर्ति सिंह और उनकी टीम ने किया, जिसमें डॉ. सिमिथ यादव, राममूरत मौर्या, बसंत और मुन्ना शामिल थे।
मरीज को दाे सितम्बर को सोनीपत, हरियाणा में हुए एक दुर्घटना में चोट लगी थी। जिससे उसके निचले जबड़े में सूजन और दर्द हो गया था। मरीज की जांच के बाद, डॉक्टरों ने पाया कि उसके जबड़े में फ्रैक्चर था। ऑपरेशन के दौरान, डॉ. हरमूर्ति सिंह ने मुंह के अंदर से ही टूटे हुए जबड़े को प्लेटिंग कर के जोड़ दिया, जिससे बाहर से कोई भी सर्जरी का निशान नहीं आयेगा। अब मरीज पूर्णतया स्वस्थ है। इस सफल ऑपरेशन के लिए, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रशान्त निरंजन और वरिष्ठ चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।